नई दिल्ली: इस साल मोदी सरकार संसद के मानसून सत्र में किसानों के लिए नया कृषि कानून लेकर आई थी, जिससे वो अपनी फसलों को कहीं भी बचे सकते हैं। इस कानून को मोदी सरकार किसानों के लिए फायदेमंद बता रही तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने इसे काला कानून कह रहे हैं। साथ ही बीजेपी शासित राज्यों को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में इस बिल के खिलाफ कानून विधानसभा में लाया जा रहा है। अब एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कृषि कानून के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “देश के किसानों ने मांगी मंडी…PM ने थमा दी भयानक मंदी”।