कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए इसकी तुलना असुर शक्तियों से कर दी। ममता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक फायदे के लिए प्रदेश में तनाव फैला रही है। ममता बनर्जी ने भाजपा को न केवल असुर शक्ति से तुलना करते हुए अब तक की सबसे बड़ी महामारी भी बता डाला।
टीएमसी के मुखपत्र जागो बंगला के दुर्गापूजा संस्करण का अनावरण करते हुए ममता बनर्जी ने कहा एक तरफ आपके पास कोविड-19, डेंगू, मलेरिया है तो दूसरी तरफ सबसे बड़ी महामारी भाजपा है। ये असुर शक्ति है। अगर आप बंगाल में राजनीति कर रहे हैं तो आप कुछ नियमों को मानते हैं जो हमारे समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। बंगाल में राजनीति करने के लिए आपको विनम्रता और सभ्यता बनाए रखनी होती है लेकिन बीजेपी को इनमें से किसी भी चीज से मतलब नहीं है। लोग जिएं या मरें लेकिन उन्हें (बीजेपी) बस सत्ता हथियाने से मतलब है। मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि ये आसान नहीं होगा।”
असुर शक्तियों से बीजेपी की तुलना करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे हर साल मां दुर्गा आकर असुर शक्तियों का विनाश करती हैं। वैसे ही अगले विधानसभा चुनाव में बीजपी पराजित होगी।