लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ‘अयोध्या में एयरपोर्ट हेतु गरीबों-किसानों की भूमि के अनुचित मुआवज़े के अन्याय के खिलाफ, परिवारवालों का अपने परिवार के भविष्य की चिंता को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में कटोरा-चम्मच लेकर विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा सरकार को पुण्य के कार्य में तो ईमानदारी बरतनी चाहिए।’
अयोध्या में एयरपोर्ट हेतु गरीबों-किसानों की भूमि के अनुचित मुआवज़े के अन्याय के ख़िलाफ़, परिवारवालों का अपने परिवार के भविष्य की चिंता को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में कटोरा-चम्मच लेकर विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा सरकार को पुण्य के कार्य में तो ईमानदारी बरतनी चाहिए. pic.twitter.com/4XvBUCRr0a
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 12, 2020
दरअसल, अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट के लिए ली जाने वाली जमीन का मामला सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है। जमीन का उचित मुआवजा न दिए जाने के विरोध में धर्मपुर, गंजा और कुटिया गांव की महिलाओं ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने थाली बजाकर योगी सरकार से न्याय की मांग की। उनकी मांग है कि धर्मपुर, गंजा और कुटिया के किसानों को भी अन्य गांवों की तरह समान मुआवजा मिलना चाहिए। नहीं तो एयरपोर्ट को कहीं दूसरी जगह पर बनाया जाए।
श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर तीन गांव की जमीनों का अधिग्रहण होना है। इसमें जनौरा व नंदापुर के गांव को सर्किल रेट से अच्छा मुआवजा मिला है, जिससे वहां के किसान को संतुष्ट हैं लेकिन धर्मपुर और उसके मजरे गंजा व कुटिया के किसान उचित मुआवजा न मिलने से असंतुष्ट है। उनका कहना है कि उन्हें भी जनौरा के किसानों की तरह बराबर मुआवजा दिया जाए, लेकिन सर्किल रेट में अंतर होने के कारण धर्मपुर कुटिया व गंजा के किसान जमीन देने को तैयार नहीं है।