नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि चीन के साथ सीमा पर जो तनाव है, उससे भारत सरकार बहुत अच्छे से डील कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोई स्कूल, कोई सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें नहीं समझा सकता है कि बॉर्डर पर चल क्या रहा है।
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी चीन को लेकर जो कुछ भी कह रहे हैं, उस सबसे पहले मामले को गहराई से पढ़ें और समझें। राहुल को इस मसले पर अध्ययन करना चाहिए क्योंकि देश में तकरीबन सात दशक तक उनकी ही पार्टी की सरकार रही है। राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी छवि की चिंता में लगे हैं और चीन बॉर्डर पर घुसा बैठा है। राहुल ने ये भी कहा था कि कांग्रेस सत्ता में होती तो चीन को वापस खदेड़ने में 15 मिनट नहीं लगते। इसी पर वीरेंद्र सिंह ने ये बात कही है।