रायपुर: छत्तीसगढ़ के हर जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने आठ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं लंबी कतार लाईन लगवाकर रैली निकाली और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम जिला लेवल फिर प्रदेश लेवल में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे बोलके बताया। देवभोग ब्लॉक के आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष अंबिका बघेल की कहना है, 6 हजार रूपए में हमारे परिवार की पालन पोषण नहीं हो पा रही है बढ़ती मंहगाई के कारण। इसलिए हमारी वेतन मान को छः हजार से दस हजार कर दिया जाए।
● छत्तीसगढ़ के आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ के प्रमुख मांगे
1): शिक्षाकर्मियों की तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे।
2): जीने लायक वेतन कम से कम मध्य प्रदेश जैसे 10,000 स्वीकृति किया जावे, चुनावी घोषणा पत्र को पूरा किया जावे।
3): मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनवाड़ी बनाया जावे।
4): सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर सत प्रतिशत वरिष्ठता क्रम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरा जावे।
5): कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को सहायिकाओ से की भरा जावे 25% बंधन को समाप्त किया जावे।
6): मासिक पेंशन ग्रेजुएटी समूह बीमा का लाभ दिया जावे।
7): मोबाइल नेट चार्ज और मोबाइल भत्ता दिया जावे।
8): आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाआे से सेवा के दरमियान असामायिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति किया जावे।
मांगे पूरी नहीं होगी तो आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका संघ ने जिला एवं प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation