● ग्राम सभा बरिस्ता और ग्राम सभा पर्वत पुर के बार्डर पर होता है जल जमाव, सड़क पर भरा रहता है पानी, स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान
प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): बरियार पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय से धरम पुर यादव बस्ती तक हल्की सी बरसात मे ही पानी भर जाता है। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से सड़क पर पानी भरा है। आने-जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड रहा है। यह सड़क आवागमन के लिए व्यस्त सडक है दिन रात लोगो का आना जाना लगा रहता है। ग्राम सभा बरिस्ता , गाजीपुर के लोग भी रामगंज बाजार या लक्ष्मी गंज , सराय आना देव जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते है। इस सड़क के किनारे पर्वत पुर और दौलत गंज मे दो साप्ताहिक बाजार भी लगती है जिससे आसपास के लोग भी लगातार इस सड़क का इस्तेमाल करते है, बरसात के कारण सड़क पर पानी भरा होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी सड़क के किनारे पर्वत पुर प्राथमिक विद्यालय और मोतीलाल लघु माध्यमिक विद्यालय है स्कूल जाने वाले बच्चो को भी परेशानी झेलनी पड रही है।