देवरिया: भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों हेतु लाभदायक योजनाओं एवं आर्थिक सहयोग हेतु ई-श्रम पंजीकरण का शुभारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से वर्तमान में सभी असंगठित कामगारों को पंजीकृत कर 2 लाख कवर का बीमा निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। साथ ही साथ भविष्य में आर्थिक सहायता हेतु विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जाएगा।
जिला देवरिया के जिला समन्वयक गौरव पांडेय ने बताया कि ई-श्रम पंजीकरण सभी असंगठित कामगारों के लिए बिल्कुल निःशुल्क है जिसमे सभी प्रकार के कामगार पात्र हैं। जिला समन्वयक ने ये भी बताया कि श्रमिकों के पंजीकरण हेतु सभी सीएससी केन्द्रों तथा आधार सेवा केन्द्रों पर शिविर का आयोजन किया गया है, जिससे कि श्रमिक किसी भी नजदीकी जन सेवा केन्द्र अथवा जिला मुख्यालय पर स्थित आधार सेवा केन्द्र पर भौतिक रूप से उपस्थित हो अपना पंजीकरण करा सकते है एवं पंजीकरण के उपरांत अपना कार्ड तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। जिला समन्वयक ने सभी श्रमिकों से निवेदन करते हुए बताया कि शिविर में भारी संख्या में श्रमिक आ रहे हैं और जिन्होंने अभी पंजीकरण नही कराया है वो तत्काल अपना पंजीकरण करा अपना कार्ड प्राप्त करें एवं सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation