देवरिया: मुख्यमंत्री जी उ०प्र० लखनऊ के कर कमलों द्वारा जिला पंचायत, देवरिया के हाटमिक्स पद्धति से निर्मित 04 सड़कों का लोकार्पण एवं पी०एम०जी०एस०वाई-3 (बैच 1) के 14 ग्रामीण मार्गों का शुभारम्भ वर्चुअल के माध्यक किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री पशुधन मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग उ०प्र० जय प्रकाश निषाद, विधायक सलेमपुर काली प्रसाद, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ज्ञानधन सिंह एवं हरेन्द्र सिंह अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उपस्थित थे।
जिला पंचायत की लोकार्पित 4 सडकों में सदर ब्लाक अन्तर्गत बैकुण्ठपुर मार्ग से ग्राम मालीवारी में बाबूलाल यादव के आवास तक लेपन कार्य 550 मीटर की लागत 6.35 लाख, ग्राम चौमुखा में 700 मीटर लेपन व मरम्मत कार्य 9.73 लाख, ग्राम पंचायत सुविखर से पिपरा चन्द्रभान तक एक किलोमीटर लागत 11.59 लाख से लेपन व मरम्मत कार्य तथा रुद्रपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम मल्लहपुरवा सम्पर्क मार्ग 960 मीटर लागत 11.66 लाख से लेपन व मरम्मत कार्य सम्पन्न किया जाना लोकार्पित में सम्मिलित है। इस प्रकार जिला पंचायत की कुल 04 सडके 3.21 किलोमीटर कुल लागत 39.33 लाख की लोकार्पित की गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत 14 कार्य परियोजनायें लम्बाई 75.93 किलोमीटर लागत 49.56 करोड की लागत से शिलान्यास/लोकार्पित में सम्मिलित रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 बैच-1 के अन्तर्गत जनपद-देवरिया में 14 मार्ग स्वीकृत है, जिसकी कुल लम्बाई 80.880 कि०मी० है, जिसकी लागत मुु० 4826.89 लाख हैं। 13 मार्गों पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, 01 मार्ग पर पेन्टिंग का कार्य किया जाना है समसत् कार्य माह दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जनपद में 01 मार्ग का नवीनीकरण कार्य स्वीकृत हुआ था, जिसकी लम्बाई 0.800 कि०मी० है तथा कुल लागत मु० 9.17 लाख है। इस मार्ग का नवीनीकरण कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

