देवभोग: देवभोग ब्लॉक के ग्राम पंचायत झाखरपारा में कोरोना की लहर जैसे ही खत्म होगया वैसे ही साप्ताहिक शनिवार बाजार बैठना शुरू हो गया है।आम नागरिकों को सब्जी भाजी एवं कपड़ा सस्ते दामों में मिलता है। झाखरपारा के आस पड़ोस गाव के आम नागरिकों में खुशियों की लहर। पांच महीने से पड़ी बंद साप्ताहिक बाजार शुरू। शासन की गाइड़ लाइन कोविड 19 का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंट बना कर मास्क लगा कर व्यापार कर रहे है व्यापारियों ने ।
देवभोग से रमेश निषाद की रिपोर्ट Yadu News Nation