पटना: अखिल भारतबर्षीय यादव महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रमोद चौधरी जी का जन्मदिन पूरे देश में वृक्षारोपण करके मनाई गई। पूरी दुनिया आज ग्लोबल बार्मिंग के खतरे से निजात पाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसलिये यादव महासभा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से लिया है और पूरे देश में श्री चौधरी जी के जन्मदिन पर पौधारोपण कर उनके मंगलमय स्वस्थ्य जीवन की कामना किया।
इस अवसर पर श्यामनंदन कुमार यादव, राज्य प्रभारी युवा यादव महासभा झारखंड सह प्रदेश राजद महासचिव बिहार ने अपने नंदन बगीचा, चौड़ा खुसरूपुर में आम्रपाली पेड़ लगाया है और उनके मंगलमय जीवन की कामना किया है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation