नई दिल्ली: आईएसआईएस आतंकी निमिशा ऊर्फ फातिमा की मां का नाम बिंदू संपत है और फातिमा अफगानिस्तान की जेल में बंद है। वो केरल की रहने वाली थी और भारत से भागकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान चली गई थी। लेकिन अब वो अफगानिस्तान की जेल में बंद है। और रिपोर्ट है कि भारत सरकार ने उसे वापस भारत लाने से इनकार कर दिया है। जिसपर फातिमा की मां बिंदू संपत ने कहा है कि ‘मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत दयालु इंसान हैं और मुझे उनपर पूरा भरोसा है।’ दरअसल, रिपोर्ट है कि मोदी सरकार ने आतंकी संगठन में शामिल होने वाली चारों महिलाओं को भारत नहीं आने देने का फैसला किया है। ये चारों महिलाएं केरल की रहने वाली थीं और अफगानिस्तान के जेल में बंद हैं। ये चारों महिलाएं केरल से भागकर अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में अपने पति के साथ गईं थीं और फिर इन्होंने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ज्वाइन कर लिया था।