छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। इसके बाद पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली के साथ 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने 3 बंदूक, एक पीट्ठू बैग, 4 सॉल्डरिंग ऑयरन, नक्सली साहित्य, 6 डेटोनेटर और एक बैटरी बरामद की। नारायणपुर जिले के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि 30 से ज्यादा नक्सलियों की सूचना पर ही दोनों टीमें गईं थीं। मुठभेड़ के बाद पांच को पकड़ लिया गया। बाकी नक्सली जंगल की ओट में भाग निकले। गिरफ्तार किये गए नक्सलियों की पहचान बुधराम कवाची, अड़मा कवाची, मिरिया धुर्वा, नाचू धुर्वा और पीसो कवाची शामिल है। नक्सली बुधराम पर 5 लाख रुपये का इनाम था। वो कुतुल एरिया कमेटी सदस्य है। वहीं अड़मा, नाचू धुर्वा और पीसी कवाची गोमागाल मिलिशिया सदस्य हैं। फिलहाल पुलिस इन नक्सलियों से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation