गरियाबंद: जिले के अंतिम छोर से बसे देवभोग ब्लॉक के एबीवीपी कार्यकर्ता ने एवं नगर उपाध्यक्ष गजानन नागेश नेतृत्व में गरीब असहाय लोगो को सुखा राशन व मास्क वितरण किया ।एक ओर जहाँ देश कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के साथ ,साथ लॉकडाउन का मार झेल रहा है ।ऐसे मे कई परिवार व लोगो की लाकडाउन ने कमर तोड़ रखी है ।और ऐसे परिवारों व लोगो के पास दो वक्त के राशन के भी लाले पड़े है।
ऐसे परिवारों की स्थित परिस्थिति को देखते हुए, नगर उपाध्यक्ष गजानन नागेश ने इन परिवार के मदद करने की ठान कर स्थानीय कार्यकर्ता के साथ इन गरीब व जरूरतमद लोगो के घर घर जाकर सूखा राशन व मास्क वितरण करने के साथ कोरोना के गाइडलाइन व वेक्सीन लगाने का विन्रम अपील किया। नगर उपाध्यक्ष गजानन नागेश के साथ नगर सह मंत्री आकांक्षा जायसवाल, विकाश शर्मा, ममता व भारती जगत ने अपना योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एवं तहसील,ब्लॉक में रिपोर्टर की जरूरत है। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें 9399128806]