नई दिल्ली: बिटक्वाइन का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 56,278.33 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 2.66 फीसदी की गिरावट है। इस रेट पर बिटक्वाइन की मार्केट कैप 1.05 ट्रिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन की अधिकतम कीमत 58,645.77 डालर और न्यूनतम कीमत 55,541.91 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में बिटक्वाइन ने 93.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन की ऑलटाइम हाई कीमत 61,556.59 डॉलर रही है।