केसिंगा: कालाहांडी जिले के केसिंगा में श्री खाटू श्याम प्रभु का २६वां फाल्गुन महोत्सब श्री श्याम परिवार के तत्वाधान में श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय गौरीशंकर मंदिर में एक बिसाल नीसाण यात्रा निकाली गई, जो कि नगर परिक्रमा करते हुए बलांगीर रॉड स्तित स्याम मंदिर पहुची। मंदिर में भजन कीर्तन के साथ अखण्ड-ज्योति, छप्पन भोग भी था।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation