नई दिल्ली: आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर लगभग पांच से छह साल में पहली बार खामोश हुई है, क्योंकि मार्च में एक भी गोली नहीं चलाई गई। टाइम्स नेटवर्क के ‘इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव’ में जनरल नरवणे ने इसकी जानकारी देश के साथ साझा की। इसके अलावा सेना प्रमुख ने बताया कि पाकिस्तानी की सरजमी पर आतंकवादी लॉन्च-पैड सहित आतंकी बुनियादी ढांचे अभी भी बरकरार है। आर्मी चीफ ने कहा कि जब तक पड़ोसी देश आतंकवाद का समर्थन करना बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ भारत के रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते। वहीं सीजफायर का जिक्र करते हुए नरवणे ने बताया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मार्च के पूरे महीने में हमने एलओसी पर एक भी गोली नहीं चलाई है, जो एक अजीब घटना है। लगभग पांच या छह वर्षों में यह पहली बार है कि एलओसी खामोश है। वह वास्तव में भविष्य के लिए अच्छा है। पिछले महीने फरवरी में भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर 2003 के संघर्ष विराम समझौते के लिए पाकिस्तान ने सिफारिश की थी।