देवरिया: पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनपद देवरिया के समस्त थानों पर नियुक्त हेड मोहर्रिर व चुनाव मोहर्रिर के साथ गोष्ठी करते हुए प्रत्येक थाने द्वारा अपने साथ लाये गये चुनाव रजिस्टर का क्रमवार पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा अवलोकन करते हुए चुनाव रजिस्टर में जो काॅलम कम थे, उन्हें संकलित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया गया कि चुनाव रजिस्टर पूर्ण रूप से अपडेट रहे, मेरे द्वारा कभी भी किसी भी थाने के चुनाव मोहर्रिर अथवा हेड मोहर्रिर को फोन कर के किसी भी सूचना की तत्कालीन स्थिति पूॅछ सकता हूॅ। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही किसी के द्वारा बरती गयी तो वह क्षम्य नहीं होगी। प्रभारी चुनाव सेल को निर्देशित किया गया कि उच्च स्तर से जो भी सूचनाएं मांगी जाती हैं उसमें किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए, सूचना समय से तैयार कर मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। समस्त हेड मोहर्रिर को बताया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त बीट आरक्षियों को बता दें कि जब भी वह गस्त में निकलें तो उस तरफ के हिस्टशीटर की चेकिंग अवश्य कर लें तथा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित व्यक्तियों को धारा 107/116 दंप्रसं के अन्तर्गत पाबन्द कराये जाने की कार्यवाही अवश्य पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चुनाव श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी लाईन श्री श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचम लाल, प्रभारी चुनाव सेल उ0नि0 सुदेश शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation