कलाहांडी, यदु न्यूज़ नेशन (लिंगराज मिश्र): नरला प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु बाल कलाकार चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नरला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा अधिकारी तपिमनी जानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा उपअधिकारी एवं बिआरसीसी गोवर्धन माझी, मंचासीन रहे। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार विजेता गायक एवं मांडेल जगन्नाथ उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सर्वेश्वर भोई, शिक्षक शरत चंद्र भोई, क्षमानिधि साहू, अर्जुन बाग, डोलामणि साहू ने मुख्य कलाकारों का चयन किया। कलाकारों के चयन में रूपरा भालुकटा के गायक एवं प्रसिद्ध बाल मृदंग वादक भोलाशंकर साहू ने भी भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने एकल एवं समूह नृत्य, समूह एवं व्यक्तिगत संगीत, चित्रकला, अभिनय, पारंपरिक कथावाचन जैसे 12 विषयों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। उपरोक्त कार्यक्रमों के लिए अगले महीने एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें ब्लॉक स्तर से चुने गए कलाकार भाग लेंगे। नारला के खंड शिक्षा अधिकारी श्री जानी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “हम अपने ब्लॉक से कई प्रतिभाशाली छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेज रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे ब्लॉक के कलाकार छात्र भी कुछ रिकॉर्ड करेंगे।”

