देवरिया: आज दिनांक 10.03.2021 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर मन्दिर व मझौली सलेमपुर स्थित दिर्घेश्वर नाथ मन्दिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी देवरिया द्वारा श्रद्धालुओं के भीड़-भाड़ के मद्देनजर बैरिकेटिंग किया गया। जिसके तहत जगह-जगह पर बैरिकेटिंग कराते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन में भीड़-भाड़ के कारण परेशानी उत्पन्न न हो इसके परिपेक्ष बैरिकेटिंग कराई गई है, जिसका निरीक्षण किया गया।
पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर सयुक्त रुप से ड्यूटी लगाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित से पूछताछ करते हुये उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा सुरक्षा की दृष्टिगत वहां पर लगे पुलिसकर्मी को उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, उपजिलाधिकारी रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर व सलेमपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना रुद्रपुर व चेयरमैन प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहें।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation