पटना: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने 3 महीने के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने अपने 3 महीने के कार्यकाल में चुनौतीपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं जिसमें राज्य के 149 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से मात्र 63 एनसीवीटी से संबंध प्राप्त थे 86 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को भी एनसीवीटी से संबंध अन प्राप्त करा लिया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निबंधित निर्माण श्रमिकों को आच्छादित करने के लिए बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा योजना अधिसूचित की गई है जिसके आलोक में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इससे 13 लाख 69 हजार 891 निबंधित निर्माण श्रमिकों को ₹500000 तक की चिकित्सा मुफ्त प्राप्त हो सकेगी।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation