प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): मान्धाता – ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद द्वारा जमुआ स्थित बाबा ब्रह्मचारी धाम पर पिछले दो साल के भीतर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सराहनीय कार्य किया है। बाबा ब्रह्मचारी धाम की वाल बाउंड्री बनवाने के बाद सुलभ आवागमन के लिए सड़क से ब्रम्हचारी बाबा धाम तक इंटर लॉकिंग निर्माण करवाया है। इंटर लॉकिंग निर्माण का काम पूर्ण होने पर जमुआ के लोगों के साथ साथ बाबा ब्रह्मचारी धाम के श्रद्धालुओं ने खुशी व्यक्त करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आभार व्यक्त किया है। जमुआ निवासी युवा समाजसेवी रोहित सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बाबा ब्रह्मचारी धाम की वाल बाउंड्री के बाद इंटर लॉकिंग का निर्माण सराहनीय कार्य किया है। क्षेत्र में बाबा ब्रह्मचारी धाम हजारों लोगों की आस्था का केन्द्र है और यहां पर हमेशा धार्मिक कार्यक्रम और कीर्तन भजन कार्यक्रम आयोजित होते रहता है। भारी संख्या में क्षेत्र के लोग पूजा पाठ करने आते हैं युवा समाजसेवी रोहित सिंह ने कहा कि बाबा ब्रम्हचारी धाम पर वाल बाउंड्री और इंटर लॉकिंग बहुत जरूरी था जिसे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने गंभीरता से लिया और बाबा ब्रह्मचारी धाम के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए उनकी सुविधा के लिए क्षेत्र पंचायत निधि से विकास कार्य करा कर सराहनीय कार्य किया है।