ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का खुइलन धाम मेले में जोरदार स्वागत

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): विश्वनाथ गंज- मान्धाता विकास खंड के ग्राम सभा नेवाडी स्थित पौराणिक और ऐतिहासिक खुइलन धाम पर आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आयोजित गंगा दशहरा मेला में क्षेत्र के लोगों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया/ मेला परिसर में खुइलन धाम सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सत्य नारायण यादव, उपाध्यक्ष रवीन्द्र यादव (शारदा), पूर्व प्रधान रमाकांत यादव, संजय यादव सहित मेला परिसर में उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, खुइलन धाम सेवा समिति के उपाध्यक्ष रवीन्द्र यादव ने स्वागत भाषण में कहा कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने खुइलन धाम के सौंदर्यीकरण के लिए क्षेत्र पंचायत निधि से जो सहयोग किया है वह सराहनीय है और उस सहयोग पर हमे खुशी है आज हम ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का सम्मान करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं/ समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद क्षेत्र पंचायत निधि से क्षेत्र के विकास में सराहनीय कार्य कर रहे हैं बगैर किसी भेदभाव के प्रत्येक ग्राम सभा और धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य में निधि का इस्तेमाल कर रहे हैं खुइलन धाम का सौंदर्यीकरण सबसे बड़ा उदाहरण है/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने खुइलन धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में स्वागत के लिए समिति का आभार व्यक्त करते हुए गंगा दशहरा की लोगों को बधाई दी , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि खुइलन धाम का सौंदर्यीकरण ड्रीम प्रोजेक्ट की तर्ज पर जिला प्रशासन करवा रहा है सीडीओ मैडम खुइलन धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर सराहनीय प्रयास कर रही है नेवाडी ग्राम सभा के प्रधान अनिल यादव की खुइलन धाम के सौंदर्यीकरण में अच्छी भूमिका रही है पी डी दयाराम यादव, प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गौतम और सेक्रेटरी ओमप्रकाश सरोज खुइलन धाम परिसर की दिशा और दशा बदलने में मेहनत की है/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने खुइलन धाम के सौंदर्यीकरण में साथ और सहयोग देने वाले मदपुर प्रधान और सराय बाबू प्रधान का भी आभार व्यक्त किया/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद मेला का भ्रमण किया दुकानदार और मेला देखने आए लोगों से मुलाकात की मेला परिसर की व्यवस्था और साफ-सफाई का जायजा लिया मेले की व्यवस्था के लिए मौजूद ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी से बातचीत की/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद मां खुइलन धाम सेवा ट्रस्ट और बाबू राम प्रकाश यादव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर अध्यक्ष आर पी यादव और अध्यक्ष पत्रकार विजय यादव ने जोरदार स्वागत किया शरबत वितरण कर रहे लोगों का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने उत्साह वर्धन किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in