साधु प्रभाकर दास को भीमभोई महिमा पुरस्कार मिला

कलाहांडी (लिंगराज मिश्र): कलाहांडी जिले के नरला ब्लॉक के परवांगी स्थित सत्य महिमा आश्रम के पीठाधीश्वर साधु प्रभाकर दास को प्रतिष्ठित ‘भीमभोई महिमा सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। महिमा धर्म के अद्वितीय स्थल सुवर्णपुर जिले के खलियापाली स्थित भीमभोई समाधि पीठ पर आयोजित माघ मेला की तीसरी शाम को उपजिलाधिकारी सोनपुर डॉ. सोम्यरूपा रथ, सुवर्णपुर एसपी राम प्रसाद साहू, सोनपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद नायक, तथा भीमभोई समाधि पीठ के मैनेजिंग ट्रस्टी छत्रधारी अग्रवाल उपस्थित रहे और साधु प्रभाकर दास को पट्टिका व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि साधु प्रभाकर दास सत्य, सनातन महिमा धर्म के एक ईमानदार प्रचारक हैं। वह विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य तथा अखिल भारतीय धर्म विभाग के प्रचारक हैं। भारतीय संस्कृति की रक्षा और हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित साधु प्रभाकर दास पश्चिम ओडिशा के कोने-कोने में प्रवचन देते हैं और भटके हुए लोगों को धर्म के मार्ग पर लाने का प्रयास करते हैं। उन्हें आजीवन साधना के लिए भीमभोई समाधि पीठ ट्रस्ट बोर्ड द्वारा भीमभोई महिमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in