कोकसरा (हिरण्य बेहेरा): तेजी से वनों की कटाई के कारण जंगली जानवर गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। जहां वन्यजीवों का जीवन खतरे में है, वहीं आजीविका भी प्रभावित हो रही है। पिछले कुछ दिनों से कलाहांडी जिले के कोकसरा ब्लॉक में विभिन्न स्थानों पर भालू का आतंक देखा जा रहा है। सोमवार को एक भालू पास के जंगल से काउडोला गांव में घुस आया। भालू के गांव में घुसने से लोग भयभीत हो गए। पत्रकार त्रिलोक्य बेशरा ने आमपानी वन अनुभाग के वनपाल को फोन पर इसकी जानकारी दी। काफी देर बाद भी वन विभाग का अमला काउडोला गांव नहीं पहुंचा, जहां भालू घुस आया था। इसके बाद श्री बेशरा ने वन विभाग के रेंजर को फोन पर घटना की जानकारी दी। बाद में जब वनपाल डेरी आये तो पत्रकार श्री बेशरा ने उनकी राय जाननी चाही। पत्रकार श्री वेशरा ने बताया कि वनपाल चित्तरंजन बेहेरा उत्तेजित हो गए और पत्रकार से बहस करने लगे तथा उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, जिसके कारण दोनों के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने आमपानी थाने में मामला दर्ज कराया है। कलाहांडी यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट कोकसरा ब्लॉक संघ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में वनपाल चित्तरंजन बेहेरा की राय लेने पर उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की की। उन्होंने कहा, “मैं अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस स्टेशन गया था और अपने वरिष्ठ अधिकारी को भी इसकी जानकारी दे दी है।”