ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी की लत एक शख्स को काफी महंगी पड़ गई. सट्टेबाजी के नशे के कारण पहले तो उसे 1.5 करोड़ रुपये की चूना लगा. इसके बाद पैसे मांगने वालों की धमकी के कारण पत्नी ने खुदकुशी कर ली.मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग का है, जहां एक शख्स के सट्टे के नशे की लत ने उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया. दरअसल चित्रदुर्ग के एक शख्स को आईपीएल क्रिकेट में सट्टे की लत थी. जिसके कारण उस पर लाखों रुपये उधारी हो गई. वहीं, उधार न चुकाने के कारण कर्जदाताओं की धमकी से तंग आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.
सट्टे की लत ने किया परिवार तबाह
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक शख्स को आईपीएल में बेटिंग की ऐसी लत लगी की उसकी पूरा परिवार तबाह हो गया. IPL बेटिंग में वो बहुत सारा पैसा हार गया. जल्द पैसा वापस लेने और अमीर आदमी बनने की चाहत से उसने उधार लेकर बेटिंग करना शुरू कर दिया, इस नशे के कारण उसपर उधारी बढ़ती गई. उसपर 1.5 करोड़ रुपये का उधार हो गया. जैसे-जैसे कर्ज बढ़ता गया लेनदारों ने उसपर कर्ज वापस करने के लिए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया. कर्जदाता परिवार को धमकी देने लगे.
पत्नी ने कर ली खुदकुशी
लेनदारों की ओर से कर्ज वापसी को लेकर दी जा रही धमकी से तंग आकर पत्नी ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने के बाद उसने अपनी सुसाइड नोट में लिखा कि साहूकारों की ओर से धमकाने के कारण वो अपनी जान ले रही है. उसने यह भी लिखा कि जिन लोगों से उसके पति ने कर्ज लिया था वो घर आकर धमकी देते हैं इस कारण मैं खुदकुशी कर रही हूं. खुदकुशी के बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुदकुशी मामले को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतका के पिता ने खुलासा किया है कि उनके दामाद के पास लेनदारों का 1.5 करोड़ रुपये बकाया है जिसके कारण उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली.