सांप के जहर की सप्लाई करता था यूट्यूबर एल्विश यादव

नई दिल्ली: एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एल्विश यादव ने अपनी गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद रेव पार्टियों के लिए सांप के जहर की व्यवस्था करने की बात कबूल कर ली.

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को रविवार को नोएडा में गिरफ्तार किया गया था. उन पर पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप था.

सोमवार को खबर आई कि एल्विश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह उन लोगों को जानते हैं जिन्हें पिछले साल इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो एल्विश यादव ने पहले भी आयोजित रेव पार्टियों में ‘सांप और सांप के जहर की व्यवस्था करने’ की बात स्वीकार की है. सूत्र ने बताया कि यूट्यूबर ने यह भी स्वीकार किया कि वह अलग-अलग रेव पार्टियों में आरोपियों से मिला था और उनके संपर्क में था. बता दें कि एल्विश ने पहले दावों से इनकार किया था.

कबूलनामे के बाद, एल्विश को अब नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आरोपों का सामना करना पड़ेगा. धारा 29 के तहत कानून दवाओं की खरीद और बिक्री से संबंधित है. बताया गया है कि इस कानून के तहत जमानत मिलना कठिन है.

एल्विश का नाम पहली बार पिछले साल सांप के जहर मामले में सामने आया था. पिछले नवंबर में एक रेव पार्टी के सिलसिले में 5 लोगों के एक समूह को गिरफ्तार किया गया था.

नोएडा सेक्टर 49 में छापेमारी के दौरान पुलिस ने नौ सांप बरामद किए, जिनमें पांच कोबरा शामिल थे और लगभग 20 मिलीलीटर सांप का जहर जब्त किया.

मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश के तहत दर्ज किया गया था.

उस समय, गिरफ्तार ग्रुप ने दावा किया कि उन्होंने एल्विश को उनकी पार्टियों के लिए सांप और सांप का जहर मुहैया कराया था. हालांकि, एल्विश ने उस समय इसे निराधार बताया था. मामले के संबंध में 7 नवंबर, 2023 को उनसे पूछताछ की गई और दावा किया गया कि गायक फाजिलपुरिया द्वारा नोएडा में रेव पार्टी में सांपों की आपूर्ति की गई थी.

हालांकि, रविवार 17 मार्च को पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया और कथित तौर पर वह 14 दिनों तक हिरासत में रहेंगे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in