कच्चा मकान ढहने से बेघर हुई प्रतिभा यादव

NWAFT के संस्थापक युवा समाजसेवी रोहित सिंह ने प्रतिभा यादव के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया

प्रतापगढ़ -मानधाता  (सुरेश यादव): नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के बगियापुर के लेहरा पुरवा के निवासी प्रतिभा यादव का कच्चा मकान बीतीरात बारिश के चलते भरभराकर कर गिर पड़ा, मकान गिरने से प्रतिभा यादव पूरी तरह से बेघर हो गयी है, घर मे रखा गृहस्थी का समान भी तहस नहस हो गया, प्रतिभा का पति उमेश यादव मेहनत मजदूरी कर बच्चो का पालन-पोषण करता है, प्रतिभा यादव को दो छोटे छोटे बच्चे है, उमेश यादव के साथ उमेश यादव की बूढ़ी मां भी रहती है, मकान ढहने से प्रतिभा यादव के परिवार के सामने बड़ी समस्या आकर खडी हो गयी है, मकान ढहने की सूचना मिलते ही जमुआ के युवा समाजसेवी और नेशनल वूमेन अवेयरनेस फाउन्डेशन ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष रोहित सिह ने प्रतिभा यादव के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल राहत के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई, युवा समाजसेवी रोहित सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारीगण से मुलाकात कर प्रतिभा यादव परिवार को शासन से मदद के साथ-साथ मकान की व्यवस्था कराने की मांग की जायेगी । आपको बताते चले कि NWAFT गैर सरकारी संगठन है जो महिलाओ के स्वास्थ्य सुरक्षा और सशक्तिकरण पर तमाम कर्यक्रम चलाते है साथ ही गाँव गाँव जाकर महिलाओ और किशोरियों को जागरूक भी करते है,इस संस्था के माध्यम से महिलाएं काफी जागरूक भी हुई है ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in