पटना: खुसरूपुर उच्च विद्यालय पटना में संविधान दिवस मनाया गया। सभा की अध्यक्षता श्याम नंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद ने किया और बिजली दास ने संचालन किया। इस अवसर पर रामजतन यादव, बिनोद दास सरपंच, अजित यादव, योगेंद्र पासवान, रामशीष पासवान, नरेश दास, संतोष कुमार सहित सैकंडों नागरिक शामिल हुये। इस दिन संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़कर संकल्प लिया गया कि हमे संविधान की गरिमा को अक्षुण्ण रखना है और संविधान विरोधियों को करारा जबाब देंगें।
इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और वक्ताओं ने अपने अपने विचारों को रखा, संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाली गई, धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुई।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation