होजाई: सावरिया भक्त मंडल होजाई द्वारा श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर 2 दिवसीय कार्यक्रम के साथ बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। मंडल द्वारा दी सूचनानुसार कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन शुबह 10 बजे बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से नतुन बाजार बाबोसा मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ो भक्तों ने बाबा का निशान उठाकर बाबा को अर्पित किया। 26 नवंबर को स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रांगण में शाम 5 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन के साथ छप्पन भोग एवं श्याम रसोई का भी व्यवस्था की गयी। उक्त निशान यात्रा में श्याम बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए दरबार में भक्ति भाव से महिलाओं के साथ – साथ छोटे छोटे बच्चे भी काफी पैमाने में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति ने सभी भक्तों को धन्यवाद दिया है।
होजाई असम से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation