चंडीगढ़: सूबे के स्कूल खुलने के बाद सैकड़ों की तादाद में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सरकार ने स्कूल पुन: बंद करा दिए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण फैलने की बात मानते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, ‘हरियाणा के दिल्ली से सटे इलाकों में ऐसे मामले बढ़ने शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों के बचाव के लिए जरूरी है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें। लोग जब अपने घरों से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें।’ अनलॉक में ढील पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, अब हरियाणा में सरकार के लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है।