होजाई: महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर कांग्रेस रज्यिक सचिव गीता चौहान ने होजाई जिला के साथ साथ पूरे राज्य के सभी छट पूजा के ब्रतधारियो को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी को करूंना महामारी के बीच अपनी सुरक्षा एवं अपने परिवार जनों को सुरक्षित रखते हुए छठ पूजा के अवसर पर सुचारू रूप से पालन करने के अनुरोध किया। वही सभी जिला प्रशासन को अनुरोध करते हुए कहां की जिस स्थान पर महापर्व छठ पूजा के लिए सजा कर तैयार किया गया है और सभी स्थानों पर प्रशासन अपनी नजर बनाए रखें ताकि छठ पूजा के व्रत धारी अपनी पूजा सुचारू रूप से कर पाए। साथी ही गीता चौहान ने यह छठ पूजा के पावन अवसर पर सभी ब्रातधारियो की किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्था प्रशासन को करने के लिए अनुरोध किया।
होजाई असम से राजकुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation