नई दिल्ली: पांच दिनों के दिवाली त्योहार की शुरुआत आज ‘धनतेरस’ से हो चुकी है, इस शुभ मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है , उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि-‘धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं।’ आपको बता दें कि आज का दिन आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसलिए इस खास मौके पर पीएम मोदी दो संस्थानों का उद्घाटन भी करने वाले हैं।
आज के दिन ‘धनवंतरि’ की भी पूजा की जाती है। ‘धनवंतरि’ चिकित्सा के देवता भी हैं इसलिए उनसे अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की जाती है। पुराणों के मुताबिक जब देवताओं और राक्षसों के बीच समुद्र मंथन हुआ तब समुद्र से चौदह रत्न निकले थे, जिसमें से एक रत्न अमृत था। भगवान विष्णु देवताओं को अमर करने के लिए ‘धनवंतरि’ के रूप में प्रकट होकर कलश में अमृत लेकर समुद्र से निकले थे, इसलिए कहा जाता है कि ‘धनवंतरि’ की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ‘धनवंतरि’ ने ही सुश्रुत संहिता लिखी थी, ये ही सुश्रुत विश्व के पहले सर्जन (शल्य चिकित्सक) थे।