असम: असमिया सिख संस्था ने माननीय मुख्य मंत्री सर्वानंद सोनवाल से मुलाकात कर के एक स्मारक पत्र प्रदान की, जिसमे कई मांगे रखी गई। असम में करीब सौ सालों से बसे सिख समुदाय के उन्नयन के लिए असमिया सिख संस्था के सभापति श्रीयुक्त राजबीर सिंह ने “सिख डेवलपमेंट कॉउन्सिल” (Sikh Development council) का गठन हेतु बिशेष रूप से मुख्य मंत्री का ध्यान आकर्षित कराये।
मुख्य मंत्री ने श्री राजबीर सिंह के बातो पर ध्यान दे कर जल्द से जल्द सिख उन्नयन परिषद् गठन करने की अस्वासन दी। उक्त प्रतिमंडली में श्रीयुक्त राजबीर सिंह के साथ श्री हरि सिंह मुख्य सलाहकार असम सिख संस्था, श्री गोबिन सिंह महा सचिव असम सिख संस्था, श्री मनजीत सिंह , श्री गुरुमुख सिंह तथा अन्य संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथि राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation