जनपद गोंडा तहसील तरबगंज क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज के बाजार के सम्मानित व्यापारियों की बैठक भारतीय व्यापार परिषद की अगुवाई में की गई जिसकी अध्यक्षता निसार अहमद खान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय व्यापार परिषद मीडिया प्रभारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने की।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने जिले की कमेटी गठन व्यापारियों की सर्वसम्मति से किया प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय व्यापार परिषद निसार अहमद ने शासन और प्रशासन से मांग किया कि व्यापारियों को जीएसटी में छूट दी जाए, व्यापारियों के प्रतिनिधित्व के लिए व्यापारी आयोग का गठन हो, व्यापारियों का नेतृत्व करने वाले को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, विधानसभा एवं राज्यसभा में व्यापारियों को मनोनीत किया जाए जिससे व्यापारियों की समस्या का तत्काल समाधान हो सके, बड़े-बड़े शहरों में व्यापारिक भवन बनाए जाए जिसमें व्यापारी अपनी समस्याओं को बैठकर सुलझा सकें,
व्यापारियों को बैंक द्वारा कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाए जिससे व्यापारी अच्छा व्यापार करके अधिक से अधिक टैक्स अदा कर सके, सरकार द्वारा व्यापारी नेतृत्व करने वाले को आईडी जिलाधिकारी द्वारा मुहैया कराई जाए जिससे वह अपनी बात सरलता पूर्वक शासन और प्रशासन तक पहुंचा सके चयनित सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा लोगों से आवाहन किया कि संगठन की उन्नति के लिए समस्त पदाधिकारी निरंतर कार्यशील बने रहे।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ दुष्यन्त यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation