असम: कोकराझार जिला के तुलसीबील गॉव के निर्मल पाल नामक खुदरा ब्यापारी अपने पांच सदस्यीय परिवार के साथ आर्थिक संकट से परिशान होकर खुदकुशी कर लेने से कांग्रेस के नगांव के सांसद श्री प्रद्युत बोरदोलोई ने बीजेपी सरकार को गरीब बिरोधी बोले।
एम पी प्रद्युत बरदोलोई का कहना है कि मोदी सरकार अपने निकटव्रती अमीर ब्यवसियो का हजार हजार करोड़ रूपया बैंक का कर्जा माफ़ करती है पर गरीब और किसान का नहीं।
सरकार को गरीबो और किसान के प्रति ठोस कदम लेने के लिए अवगत की और अगर असम सरकार कोई ठोस कदम कोकराझार कांड पर नही लेती है तो सरकार के विरोध में आमने सामने होने की श्री प्रद्युत बोरदोलोई ने चेतावनी दी।
असम से पृथि राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation