होजाई: होजाई रेलवे स्टेशन के आउटर सिंगल पर संदिग्ध परिस्थिति में दो युवकों का शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे होजाई शहर में हड़कंप मच गया । उक्त स्थान पर दो युवक का मृत अर्धनग्न सरिर रेलवे पटरी के नजदीक पड़ा देखने के पश्चात लोग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना के संदर्भ में रेल विभाग के अधिकारियों ने अपने वक्तव्य में कहा है कि शाम के करीब 7 बजे डाउन कंचन जंघा ट्रेन संख्या 03176 द्वारा होजाई रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे लाइन पर डाउन कंचनजंगा रेलगाड़ी ने दो युवक को घसीट दिया जिसके चलते घटना अस्थल पर ही दोनों युवक की मृत्यु हो गई । जानकारी के अनुसार दोनों युवक की पहचान हो गई है ।
मृत युवक का नाम नवीन गुप्ता (23) होजाई रामपुर का निवासी और दूसरा युवक शुमित घोष (21) बताया गया है । प्रातः जानकारी के दोनों युवक ने गहरी दोस्ती रही है । वही इन दोनों युवक की मृत्यु को लेकर परिवार वालो ने हत्या का आशंका जताया है । साथ ही परिवार वालो के साथ समाजीक संगठन सर्व हिन्दुस्तानी परिषद असम ने संदेह व्यक्त करते उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ।
वहीं कुछ लोग रेल दुर्घटना नहीं है बल्कि साजिश के तहत हत्या करने का संदेह जाता रहे है । वहीं मृतक के परिवार के सदस्यों ने होजाई जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग के साथ ही इस की एक प्रतिलिपि होजाई थाना प्रभारी के साथ – साथ सुप्रीटेंडेंट ओफ पान्डु जि आरपीएफ को दे कर जांच की मांग कि है।
असम राज्य होजाई से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation