जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कुंजल राम यादव ने प्रदेशवासियों को देश के 74वें गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी

तिरंगा झंडा फहराया एवं सलामी लेते हुए महापुरुष वीर शहीदों को याद किया, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री कुंजल राम यादव

गरियाबंद : जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी श्री कुंजल राम यादव ने समस्त प्रदेशवासियों को देश के 74वें गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने भारत की आजादी के लिए त्याग और बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को नमन किया है। हर साल हम लोग 26 जनवरी को भारत के एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में स्थापित होने का पर्व मनाते हैं। यह दिन भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है, जो अनेकता में एकता के लिए भारत देश को एक सूत्र में बांधता है। श्री यादव ने कहा कि हमारे पुरखों ने कड़ी मेहनत और पूरी जिम्मेदारी के साथ संविधान के रूप में सभी नागरिकों की गरिमा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हुए उनके लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय व समता की राह तैयार की, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। भारतीय संविधान द्वारा रखी गई मजबूत आधारशिला का ही परिणाम है कि देश ने आजादी के 74 साल पूरे कर लिए हैं।

यह हमारी महती जिम्मेदारी है कि त्याग और बलिदान से हमें जो लोकतंत्र का उपहार मिला है, वह लगातार मजबूत हो। यादव ने आगे यह भी कहा है कि भारतीय संविधान का मूल तत्व उसकी प्रस्तावना के पहले वाक्य ‘हम भारत के लोग‘ में समाहित है। संविधान की मूल भावना को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़, सजग और प्रतिबद्ध है और उसने पुरखों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को मजूबत करने की दिशा में कदम बढ़ाए है ।प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि नागरिकों के लोकतंत्र में भरोसे और सक्रिय भागीदारी से ही देश-प्रदेश विकास की राह में आगे बढ़ सकता है। सभी एक हों और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती की दिशा में अपने कदम बढ़ाएं।

श्री कुंजल राम यादव ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी के दिन हम विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं। यह ऋतु परिवर्तन का भी दिन है। इस दिन से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है, इस समय प्रकृति अपना सर्वोच्च निखार लिए होती है इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं।यादव ने इस अवसर पर कामना किए है, कि बसंत पंचमी का पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह लेकर आए । गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति प्राधिकृत अधिकारी श्री कुंजल राम यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री श्री अरूण मिश्रा, जनपद पंचायत सदस्य श्री असलम मेमन , आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष श्री सन्नदो ध्रुवा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बिरबाहू चंद्रकार, जनपद प्रतिनिधि श्री जदूराम यादव, समाज सेवक श्री भगवानों बेहरा , पंच श्री लिलांबर मरकाम प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शाखा प्रबंधक श्री चंदन सिंह राजपूत, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री नरोत्तम ठाकुर,श्री उपेन्द्र मांझी ,श्री चेवन यादव,श्री खेमराज ध्रुव,श्री फणेश्वर यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों आमजनताओ स्कूल छात्र छात्राओं की उपस्थिति थी।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in