Priyesh Mishra | Navbharat Times | Updated: 26 Jan 2023, 5:44 pm
रूस यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं। इसके बावजूद रूसी सेना ने अभी तक अपने सबसे ताकतवर टैंक का इस्तेमाल नहीं किया है। रूस का दावा है कि उसका टी-14 अर्माटा दुनिया का सबसे अत्याधुनिक और शक्तिशाली टैंक है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसके रिमोट कंट्रोल वर्जन बनाने का भी ऐलान किया था।