Pakistan Financial Crisis: सिगरेट से कोला तक… IMF से मिला बड़ा झटका, अब पाकिस्तानी अवाम पर 300 अरब का ‘टैक्स बम’ फोड़ेंगे शहबाज – pakistan may have new tax measures amid serious economic crisis after imf refuses to send team

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के फेडेरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने लगभग 300 बिलियन रुपए के नए टैक्स उपायों के प्रस्तावों का मसौदा तैयार किया है। ये उपाय कर कानून संशोधन अध्यादेश 2023 के तहत लागू किए जाएंगे। सूत्रों के हवाले से बिजनस रेकॉर्डर ने बुधवार को बताया कि अध्यादेश अगले 7 से 10 दिनों में पेश किया जाएगा। शुरुआत में राजस्व से होने वाली कमाई 200 अरब रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर 300 अरब रुपए कर दिया गया है। शहबाज सरकार जनता पर टैक्स का बोझ ऐसे समय में डाल रही है जब अवाम पहले से आसमान छू रही महंगाई के बोझ तले दबी है।

सरकार कई चीजों पर टैक्स बढ़ाने को लेकर विचार कर रही है। आने वाले समय में पाकिस्तान के लोगों को संपत्ति खरीदने-बेचने, निर्यात होने वाले सामान के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के आयात पर, सिगरेट, कोला पर और बैकिंग लेनदेन पर अतिरिक्त टैक्स देना पड़ सकता है। प्रस्तावों पर एफबीआर और वित्त मंत्रालय के बीच चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

Pakistan Economic Crisis: भारत संग दोस्ती पर इमरान ने दिखाई थी अकड़, अब भुगत रहा पाकिस्तान, मार्च तक ‘बंद’ हो जाएगा कपड़ा उद्योग, हिंदुस्तान की बल्ले-बल्ले

आईएमएफ ने दिया बड़ा झटका

पाकिस्तान को आर्थिक कंगाली के तूफान से सिर्फ आईएमएफ का लोन ही निकाल सकता है। लेकिन यहां से भी उसके हाथ सिर्फ निराशा लगी है। खबर है कि आईएमएफ ने लोन रिव्यू के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। मौजूदा समय में यह पाकिस्तान के लिए सबसे बुरी खबर है। आईएमएफ ने पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय से कहा है कि जब तक उनका देश संस्था की शर्तों को पूरा नहीं करता, रिव्यू टीम नहीं भेजी जाएगी।

‘पाकिस्तान बना बनाना रिपब्लिक’

पाकिस्तान आर्थिक और राजनीतिक संकट एक साथ जूझ रहा है। एक तरफ देश में खाने-पीने की चीजों का अकाल पड़ा हुआ है, लोग आटे-दाल के लिए तरस रहे हैं तो वहीं विपक्ष पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान एक बनाना रिपब्लिक बन गया है, जो कानून के शासन से रहित है।

(अगर आप दुनिया और साइंस से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।)

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in