क्षेत्र भर में 10 हजार गोबर से तैयार दिए भी बांट रहे उदेनाथ बाबा
गरियाबंद: अयोध्या में दीपावली के दिन जलाए जाने वाले सवा लाख गोबर के दिये में हमारे अंचल का भी दिया शामिल होगा। 108 दिए बाबा उदयनाथ के काड्सर गौ शाला से पोस्ट किया गया।इलाके भर में 10 हजार गोबर के दिये बांटने का लक्ष्य।
यूपी सरकार दीपावली के दिन अयोध्या में सवा लाख गोबर के दिये से अयोध्या को रौशन करने का एलान किया हुआ है।इस महायज्ञ में काड्सर स्थित गौशाला में गोबर से बने 108 दिये भी शामिल किए जाएंगे।आज बाबा उदय नाथ,उनके सहयोगी गौरीशंकर कश्यप ने दिए के पार्सल को अयोध्या श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के मन्दरी पते पर पोस्ट कर दिया है।बाबा उदय नाथ ने कहा कि हमारा व हमारे क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात होगी कि यहां के दिये राम जन्मभूमि में जगमगाएंगे।
10 हजार दिए निशुल्क बांटे जा रहे-कांडसर के गौशाला में 20 सेवक बिगत एक सप्ताह से गोबर के दिए बना रहे थे।उन्होंने 10 हजार अलग अलग डिजाइन के दिये तैयार किये हैं।जिसका वितरण भी शुरू हो गया है।गौशाला के प्रति आस्था रखने वाले सहयोगी गौरी शंकर ने बताया कि वे अपने प्रतिष्ठान से 3 हजार दिए बांट रहे हैं।हर घर मे गोबर के दिये जले,पावन व पवित्रता के इस प्रतीक के प्रति लोगो में आस्था जगे इसी उद्देश्य से इस साल देवभोग के अलावा अमलिपदर ,गोहरापदर व आसपास के विभिन्न क्षेत्रो में गाय के गोबर से तैयार दिए का वितरण किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन