ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा क्यों दिया?

लंदन: ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दे दिया है। सुएला भारत विरोधी बयान देने के कारण विरोधियों के निशाने पर थीं। प्रधानमंत्री लिज ट्रस मंत्रिमंडल से पिछले एक हफ्ते में यह दूसरे मंत्री का इस्तीफा है। इससे पहले लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया था। द गार्जियन की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री बनाया जा सकता है। शाप्स ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में लिज ट्रस की जगह ऋषि सुनक का पुरजोर समर्थन किया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने ब्रेवरमैन को बर्खास्त किए जाने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है।

सुएला ब्रेवरमैन पर प्रवासियों से संबंधित सरकारी दस्तावेद को लीक करने का आरोप लगा है। ब्रिटिश अधिकारियों ने दावा किया कि गृह मंत्री ने आधिकारिक दस्तावेज के प्रकाशन से पहले ही इस दस्तावेज को अपने एक साथी सांसद को भेजा था। इसे कानूनी तौर पर मंत्री के शपथ का उल्लंघन माना गया। जिसके बाद लिज ट्रस ने सुएला ब्रेवरमैन से इस्तीफा मांग लिया था।

सुएला ब्रेवरमैन ने अपने इस्तीफे में कहा कि वह बड़े अफसोस के साथ अपना पद छोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा कि आज से पहले, मैंने अपने पर्सनल ईमेल से एक विश्वसनीय संसदीय सहयोगी को सरकारी नीति से जुड़े हिस्से के रूप में और प्रवासन पर सरकारी नीति के लिए समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से एक आधिकारिक दस्तावेज भेजा था। उन्होंने आगे लिखा कि यह नियमों का तकनीकी रूप से उल्लंघन है। जैसा कि आप जानते हैं, दस्तावेज प्रवासियों के बारे में लिखित मंत्रिस्तरीय वक्तव्य का मसौदा था, जिसका प्रकाशन जल्द ही होने वाला था। इसमें से अधिकांश के बारे में सांसदों को पहले ही बता दिया गया था। फिर भी मेरे लिए इस्तीफा देना सही है।

ब्रेवरमैन ने कहा कि जैसे ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ, मैंने तुरंत आधिकारिक चैनलों पर इसकी सूचना दी और कैबिनेट सचिव को सूचित किया। गृह सचिव के रूप में मैं खुद को उच्चतम मानकों पर रखता हूं और मेरा इस्तीफा सही काम है। सरकार का बिजनेस अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले लोगों पर निर्भर करता है। मैंने गलती की है; मैं जिम्मेदारी स्वीकार करती हूं। मैं इस्तीफा दे रही हूं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in