पटना (रामजी प्रसाद): बिहार की धरती पर पहली बार वंचित समाज के लिए ऐतिहासिक तरीके से मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण का कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2022 पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल पर किया जा रहा है इस प्रोग्राम के अंतर्गत 10वीं 11वीं 12वीं कक्षा व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक के छात्र छात्राओं को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कुलपति व प्रोफेसर गण सम्मिलित होंगे हर विषय के ऊपर मार्गदर्शन दिया जाएगा जैसे नीट, जेईई, यूपीएससी ,बिहार प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन व अन्य प्रतियोगिताएं तथा केंद्र की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ,रेलवेज, जनरलिज्म क्लॉट वगैरा-वगैरा तकरीबन 5 वाइस चांसलर और 20 प्रोफेसर , यूपीएससी से पास हुए वरिष्ठ अधिकारी व राज्य के भी सम्मिलित रहेंगे।
किताबों का वितरण 80% डिस्काउंट पर किया जाएगा तथा साथ में एनसीईआरटी की किताबों पर 50% की छूट दी जाएगी। कृष्ण मेमोरियल हॉल में 8 एंक्लोजर बनाए जाएंगे जिसमें अलग-अलग सब्जेक्ट पर एंक्लोजर पर 5 से 6 घंटे तक मार्गदर्शन किया जाएगा, जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वह सुबह 7:00 बजे आकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं और एंट्री पास ले सकते हैं छात्र-छात्राएं अपने साथ मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड जरूर लेकर आएं, इसके साथ 14 से 15 स्कॉलरशिप दी जाएंगी 2022 में जिन्होंने दसवीं , 12वीं और स्नातक उनमें से मेधावी छात्रों को चुनकर ₹10000 प्रत्येक छात्र को दिए जाएंगे, कम से कम 2500 छात्र-छात्राओं का निशुल्क सुबह का नाश्ता व दिन का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आयोजक एजुकेशन फॉर चेंज फूले, अंबेडकर शिक्षण संस्था व बुद्धा दृष्टि संस्था बिहार द्वारा किया जा रहा है.