हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता का परिवार सोमवार को कड़ी सुरक्षा में देर रात वापस अपने घर पहुंचा। हाथरस गैंगरेप हत्या मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने पीड़ित परिवार की पेशी थी। कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए परिवार ने कहा है कि जबतक उनको इंसाफ नहीं मिल जाता, वो अपनी बेटी का अस्थि विसर्जन नहीं करेंगे। हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) द्वारा की जा रही है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने कथित तौर पर रेप और हत्या का केस दर्ज किया है।
हाथरस केस को लेकर के इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। जिसके बाद सोमवार को लखनऊ में इलाहाबाद हाई कोर्ट की बेंच के सामने पीड़िता के परिवार ने अपना बयान दर्ज कराया गया है। परिवार ने बताया कि उन्होंने कोर्ट को बताया है कि उनकी बेटी का अंतिम संस्कार बिना उनकी मर्जी के किया गया है। परिवार सुबह 5.30 बजे के आस-पास पुलिस के साथ कड़ी सुरक्षा में हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ था और रात 11 बजे वापस अपने घर पहुंचा।