मैनपुर बाजा घाटी में मेटाडोर और मोटरसाईकील की भिड़ंत

रायपुर/गरियाबंद: मैनपुर राजा पड़ाव के पास बाजा घाटी मे आज फिर दुर्घटना हो गई जिसमें उड़ीसा के दो युवकों की बाइक सामने से आ रहे तेज रफ्तार मेटाडोर से बुरी तरह टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे को मैनपुर चिकित्सालय ले जाया गया मेटाडोर भी सड़क से उतरकर आगे एक पेड़ से टकराई हालांकि मेटाडोर चालक को चोट नहीं आई है घटना के कारण को अगर देखें तो सड़क अव्यवस्थित होने के चलते दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

खास बात यह है कि बाजा घाटी में इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं यहां सड़क किनारे खाई नुमा गड्ढे सबसे अधिक खतरनाक माने जाते हैं लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण तथा सड़क के किनारों पर रेलिंग लगाए जाने की मांग उठ रही है मगर एक तरफ मांग पूरी नहीं हो रही वहीं दूसरी तरफ दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है।

वैसे घटनास्थल शोभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन घायल को इलाज के लिए मैनपुर ले जाए जाने तथा मैनपुर से सीधे सड़क संपर्क होने के चलते मैनपुर थाना पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहले पहुंचे और घायल की मदद कर अस्पताल पहुंचाया वहीं घटना से जुड़ी एक और जानकारी यह आ रही है कि मोटरसाइकिल मेटाडोर के अगले पहियों के बीच नीचे आ गई।

मृतक का नाम मंतूराम रायगड़ा उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है वहीं इस दुर्घटना से जुड़ी सबसे दर्दनाक बात यह सामने आई कि दोनों युवक हेलमेट अपने साथ रखे हुए थे लेकिन हेलमेट पहने नहीं थे लोगों का कहना है कि अगर हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी।

छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *