रायपुर: अमलीपदर-जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद रूपेश डा़डेके पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित जुआ सट्टा में सलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सार्वजनिक अधिनियम की धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
इसी कड़ी में थाना अमलीपदर को सफलता मिली जिसमें थाना अमलीपदर के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम द्वारा थाना क्षेत्र में अपने मुखबीर को सक्रिय किया गया मुखबीर के द्वारा आज सुचना दिया गया कि ग्राम कोदोभाटा में मुरलिधर ध्रुव वं कुहीमाल में जितो यादव के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पटटी लिख रहा है कि सुचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सुचित किया गया जिसके बाद रेड कार्यवाही करने हेतु थाना से टीम बना कर रेड कार्यवाही किया गया।
जिसमें अरोपी मुरलीधर ध्रुव ग्राम कोदोभाटा के कब्जे से नगदी रकम 5070/₹ व सट्टा पटटी पर्ची 05 नग डाट पेन 01 नग तथा आरोपी जितो यादव ग्राम कुहीमाल के कब्जे से नगद रकम 4900₹ व सट्टा पटटी पर्ची 04 नग डाट पेन 01 नग को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
जिसके विरुद्ध छ. ग. सार्वजनिक धुर्त अधिनियम की धारा 4( के) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। ईस कार्यवाही में थाना अमलीपदर के सउनिइंदल कुमार साहु, आरक्षक पुलकला रवि पोखराज कंवर सराहनीय भुमिका रही है।
छततीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation