पटना (रामजी प्रसाद): जिस तरह से भारतीय सेना में सभी जातियों के नाम पर रेजिमेंट बने हुए हैं जिसको लेकर अब अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग पूरे देश में तेज होने लगी है जिसका असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है। जिसकी शुरुआत राजीव यादव ने 8 मई को भागलपुर के स्टेशन चौक से संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत की। भागलपुर से पदयात्रा कर पटना के गांधी मैदान तक पहूंचा। और गाँधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा को समाप्त किया।
राजीव यादव ने बोले – इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जाप सुप्रीमों सह पूर्व सांसद मधेपूरा आदरणीय श्री राजेश रंजन उर्फ (पप्पू यादव) जी का जिन्होंने अहीर रेजिमेंट हक है हमारा, हम लेकर रहेंगे की लडाई में हमें समर्थन दिया। साथ ही साथ भरोसा दिलाया पूरे जन अधिकार पार्टी (लोo) बिहार इस लडाई में आपके साथ खडी हैं। साथ ही साथ धन्यवाद देता हूँ सभी जाप कार्यकर्तागण को जिन्होंने हमें इस लडाई में साथ दिया।