फतुहा| फतुहा रेल स्टेशन के पश्चिम रेल गुमटी के ऊपर जो रेल फुट ब्रिज का निर्माण कराया गया है उसमें घोटाले को लेकर राजद के बिहार प्रदेश महासचिव तथा जेडआरयूसीसी हाजीपुर जोन के पूर्व सदस्य श्यामनंदन यादव द्वारा जांच की मांग को लेकर प्रशासन के तरफ से कोई कदम उठाया नहीं गया है। श्री यादव ने इसमें बहुत ही घटिया कार्य होने का अभियोग किये थे। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री, महाप्रबंधक क्षेत्रीय रेल हाजीपुर जोन, रेल प्रबंधक दानापुर रेल मंडल, मुख्य वरिष्ठ अभियंता दानापुर रेल मंडल एवं स्टेशन प्रबंधक फतुहा जंक्शन को अभियोग पत्र में लिखे थे कि मानक के अनुसार इसका कार्य ठीकेदार द्वारा और अभियंता द्वारा नहीं किया गया है। सीमेंट, बालू, छड़ और अन्य आवश्यक बस्तुओं के समिश्रण घटिया है।
अभी इस फुट ब्रिज का पूर्णतः रेल विभाग द्वारा बिधिबत उद्घाटन भी नहीं हुआ है और इसमें लगाया गया टाइल्स उखड़ना सुरु है। इतना ही नहीं पुल का दरकना भी सुरु हो गया है। जॉइंट जगह से बीच में दरार आ गई है। इस ब्रिज का जाँच करायी जाए, ताकि घटिया कार्य करने बाले ठीकेदार हो या अभियंता उसके कारनामे उजागर हो सके। फुट ब्रिज की हालत सुरुआति दौर में ही ऐसा है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फतुहा के आम रेलयात्रियों और आमजनों में एक भय बना रहता है कि कभी भी हादसा हो सकता है। अतएव इसकी जाँच कराते हुए अविलंब इसकी मरम्मत की जाए।
पर अभी तक रेलवे प्रशासन के तरफ से न उन्हें जवाब मिला है न कि इसे लेकर कोई कदम उठाया गया है। उन्होंने जीएम रेल हाजीपुर, डीआरएम दानापुर और वरिष्ठ मण्डल अभियंता से पुनः निवेदन किये हैं, पर कोई जवाब नहीं मिला है। फिर ठेकेदार और आईडब्ल्यू फतुहा से प्राकलन की जानकारी मांगने पर भी उन्हें नहीं दी गई है। श्री यादव ने कहा है कि इन दोनों की मिलीभगत का ही खेल है जो फुट ओवर ब्रिज निर्माण में गड़बड़ी हुई है। अतः तुरंत इसकी जांच किया जाए।