भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह मनाई गई

पटना (रामजी प्रसाद): गंगा बिहार सिविल सोसायटी दीघा के तत्वधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दीघा क्षेत्र के निवासियों ने शिरकत किया ।संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि गृह विभाग बिहार सरकार के उपनिदेशक श्री आर पी दास ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन संघर्षों में बीता ।इसके बावजूद उन्होंने आधुनिक राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने आगे बताया कि उनके प्रयास से ही भारतीय श्रम कानून योजना आयोग पनबिजली परियोजना दामोदर घाटी भाखड़ा बांध परियोजना एवं नियोजनालय की स्थापना हुई ।


इस अवसर पर दीघा क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने अपने कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया तथा बाबा साहब की जीवन संघर्षों को एक लघु नाटिका के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर कई वक्ताओं यथा श्री राजेश कुमार नागेश्वर दास अशोक पासवान तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों एवं उनके योगदान पर चर्चा की ।

इस अवसर पर गंगा विहार सिविल सोसायटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने गंगा विहार सिविल सोसाइटी की योजनाओं को प्रस्तुत किया साथ ही संगोष्ठी की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ने किया ।


राकेश दास ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया संगोष्ठी का संचालन श्री राकेश कुमार ने किया समारोह को सफल बनाने में श्री संतोष कुमार कमलेश कुमार अशोक कुमार राकेश कुमार नागेश्वर दास अश्वनी मनोज कुमार बसंत कुमार ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in