कटक: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का 98वां स्थापना दिवस और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 अप्रैल को यशोदा गार्डन, बयालीस मौजा, कटक में आयोजित की गई। हालांकि, रविवार को उत्कल यादव महासभा के अध्यक्ष आशीर्वाद बेहेरा और अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं० प्रदीप कुमार बेहेरा की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कई यादव नेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें उत्कल यादव महासभा के कार्यालय सचिव बुलेई बेहेरा को भी सम्मानित किया गया है। उत्कल यादव महासभा के मुख्य सलाहकार धर्मानंद बेहेरा, कार्यकारी अध्यक्ष सुवाष चंद्र बेहेरा और चिकित्सा और स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के महासचिव अभिमन्यु दास ने बुलेई बेहेरा को सम्मानित किया। उत्कल यादव महासभा कार्यालय के महासचिव बुलेई बेहेरा ने ज़िन्दगी भर समाज को समर्पित रहे। इसके अलावा, वह बयालीस मौजा यादव महासभा के अध्यक्ष हैं और कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। श्री बेहेरा सम्मानित होने के बाद, उन्हें ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से बधाई भेजी गई है।