पटना (रामजी प्रसाद): आज पूरा देश एक ऐसे महामानव की 131 वी जयंती मना रहा है जिन्होंने भारत का संविधान लिखने का काम किया था । उन्होंने भारत का संविधान एक ऐसे समय में लिखा था और जाति पाति छुआछूत मानव को पशु के जैसा व्यवहार किया जाता था तू ही पूरे पटना में उनकी (बाबा साहब अंबेडकर) जयंती के अवसर पर गली मोहल्लों में ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं धीरे-धीरे लोगों में जागता भी तेज पकड़ रही है।